आपने अब तक ना जाने कितने और कैसे-कैसे बाबा की कहानी सुन और देख ली. मगर इन बाबा ने जो काम कर दिखाया है उसकी कोई दूसरी मिसाल ही नहीं मिल रही. बाबा को देश की पुलिस ने क्या खदेड़ा बाबा ने सीधे एक नया देश ही खरीद लिया. जी हां. ये मजाक नहीं है. यौन शोषण के इलजाम से घिरे इन बाबा ने भारत से से भाग कर भारत से करीब 16 हजार किलोमीटर दूर एक नया देश बसाने का एलान किया है. इस नए देश के लिए पासपोर्ट से लेकर देश के संविधान और कानून की भी रूपरेखा तय हो गई है. देखें वीडियो.