एक दफ्तर जिसमें सोना ही सोना रखा था, करोड़ों का सोना. दफ्तर में तमाम सिक्यूरिटी गार्ड भी थे और सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे. पर इसके बावजूद चार नकाबपोश अचानक दफ्तर में घुसते हैं, हाथों में पिस्टल लिए. देखिए कैसे आपकी आंखों के सामने से दो करोड़ का सोना चोरी होने जा रहा है.