क्या आपने किसी ऐसे खजाने के बारे में सुना है जहां हजारों टन सोना छुपा हो. आज तक आपको ऐसे खजाने तक ले जाएगा, जहां बेशकीमती सोने को हासिल करने के लिए लोग जान की बाजी लगा देते हैं. वो खजाना ना किसी जंगल में है, ना पहाड़ पर और ना ही समंदर के अंदर. वो सोना ज्वालामुखी के लावों के बीच से निकलता है.