आसाराम ने एक बार फिर से वही पुराना राग छेड़ा है. वो रोग राग, जिसे छेड़कर आसाराम ने पिछली बार अपनी फजीहत करा ली थी. लेकिन अब आसाराम ने अदालत के सामने एक बार फिर जेल में अपनी उसी खास महिला वैद्य की मांग दोहरा दी है.