सोमवार को गुरदासपुर में हुए जिस आतंकी हमले ने सात बेगुनाहों की जान ले ली और जिस हमले ने पूरे दिन तमाम मुल्क की सांसे रुकवा दी, उस हमले की साज़िश भी सीमा पार यानी पाकिस्तान में ही रची गई. ऑपरेशन के पूरा होते-होते सूबे के डीजीपी से लेकर देश के गृहमंत्री तक, सभी ने ये साफ़ कर दिया इस हमले के पीछे पाकिस्तान ही है.