एक हीरोइन ग्लैमर की दुनिया में वह अच्छी-खासी ज़िंदगी जी रही थी. पर फिर एक रोज़ अचानक वह ना जाने कहां गुम हो गई. तभी पता चला कि उसका कत्ल हो गया है. पुलिस को उसकी लाश तो मिली लेकिन अधूरी. हीरोइन के जिस्म का आधा हिस्सा तो मिला लेकिन सिर गायब था.