scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः पैसों के लिए हुआ था 2 साल पहले पूरे परिवार का कत्ल

वारदातः पैसों के लिए हुआ था 2 साल पहले पूरे परिवार का कत्ल

यूपी पुलिस का कातिल. दो साल पहले दिल्ली से चार लोगों का एक परिवार रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है. एक रोज बाद बेटी की लाश यूपी की एक नहर से मिलती है, जबकि बाकी तीन लोगों का कोई पता नहीं चलता. यूपी पुलिस मामले को हॉरर किलिंग करार देते हुए कहती है कि बाप-मां और भाई ने मिलकर ही लड़की की जान ली और फिर खुदकुशी कर ली. लेकिन अब दो साल बाद वो सच सामने आता है, जो सीधे-सीधे यूपी पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर देती है. दरअसल, लड़की के जिन तीन घर वालों को यूपी पुलिस कातिल बता रही थी, खुद उनका ही कत्ल किया गया था. अब सवाल था कि चारों कत्ल किसने किया और क्यों? आखिर कत्ल का ये मामला दो साल तक तक कैसे छुपा रहा? और दो साल बाद अब ये राज खुला तो कैसे? देखिए वारदात का पूरा वीडियो......

Two years ago, a family of four from Delhi including Naina, a school teacher in Wazirabad, went missing. Naina’s body was recovered from a canal in Hapur but Uttar Pradesh Police were unable to locate the other three family members. Eventually, the police declared it a case of honour killing. Two years on, Delhi Police have put to rest the claim that it was an honour killing saying it was a case of murder. Find out more about this case here.

Advertisement
Advertisement