scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana DSP Murder: क्यों बेकाबू हुआ खनन माफिया? देखिए वारदात

Haryana DSP Murder: क्यों बेकाबू हुआ खनन माफिया? देखिए वारदात

हरियाणा की कानून व्यवस्था के सामने सूबे के गुंडे बदमाश बीस साबित हो रहे हैं जो अपनी रसूख और दबंगई के दम पर गाड़ियों के पहियों तले अपने रास्ते में आनेवाले किसी को भी कुचलने डालने की हिमाकत करते हैं. वरना ये आखिर कैसे मुमकिन है कि जिस डीएसपी को देख कर खनन माफियाओं के पसीने छूट जाने चाहिए थे, जिनके कदमों की आहट भर से नाजायज धंधेबाजों में हड़कंप मच जानी चाहिए थी, उसी डीएसपी और पुलिस फोर्स पर खनन माफिया के गुर्गे अपनी गाड़ी चढ़ा देते हैं? अगर ये गुंडाराज नहीं है, तो क्या है? शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए पूरी कहानी.

The mining mafia took the life of the DSP who went to take action against illegal mining in Nuh, Haryana. According to the information, DSP Surendra Singh had reached out to stop them from illegal mining. As he tried to stop the stone-laden dumper, the mafia crushed him with the dumper. Watch this episode of Vardaat with Shams Tahir Khan.

Advertisement
Advertisement