यह अनोखी दुनिया श्मशान की चारदीवारी के अंदर शुरू होती है और चिता के करीब खत्म. ये दुनिया इतनी मायावी है और इसके इर्द-गिर्द ऐसा मायाजाल कि हर कोई बस इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझता है.