scorecardresearch
 
Advertisement

Vardaat: लंबे अरसे बाद मिले जैकलिन-सुकेश, दिल्ली कोर्ट में हुई पेशी

Vardaat: लंबे अरसे बाद मिले जैकलिन-सुकेश, दिल्ली कोर्ट में हुई पेशी

पहली बार जैकलिन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की एक साथ कोर्ट में पेशी हुई. ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताते हुए कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले थे. ईडी के मुताबिक सुकेश ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ अदिति सिंह से लिया लेकिन जांच में पुलिस ने पाया कि 80 करोड़ लिया था. देखें वारदात

For the first time, Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrasekhar appeared together in the court. The ED's lawyer told the court the old story of this case and said that many mobiles were also found from Sukesh in Tihar. Watch Vardaat.

Advertisement
Advertisement