इंसान हर उस चीज से भागता है जो उसे मौत की याद दिलाती है. मगर वारदात की टीम ने एक ऐसे शख्स से मुलाकात की जिन्होंने अपने घर को ही कब्र बना लिया है और मुर्दों से मुहब्बत करते हैं. एक शख्स अपनी बीवी की कब्र के अंदर तब तक रहता रहा जब तक वो वापस उसके घर आने को राजी नहीं हो गई.