हनी एक, मगर उसकी तमन्नाएं अनेक. अब सुनिए उसकी ऐसी तमन्ना जो कैटरीना कैफ को भी मुश्किल में डाल सकती है.बॉलीवुड में जाने और सलमान के साथ गाना गाने के लिए बाबा की हनी न सिर्फ डांस की तैयारी कर रही थी, बल्कि ज़ीरो फिगर पाने के लिए जिम में पसीने भी बहा रही थी. उसकी तमन्ना थी कि वो कैटरीना से भी खूबसूरत दिखे. बाबा की इस बेबी के सारे सपने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले ने तोड़ दिए. वरना काम अभी बहुत बाकी था. बाबा के बंद होने और हनी के भागने के बाद उनके बारे में खुलासों की झड़ी लग गई है. वारदात में देखें इच्छाधारी हनी!