जिंदगी की उम्मीदों और मौत के मंजर के बीच फासला कितना कम और खौफनाक होता है. मैंगलोर एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह एक विमान लैंड कर रहा था. क्रू समेत 166 लोग करीब-करीब मंजिल पर पहुंच चुके थे. लेकिन, तभी एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया और उसमें सवार 158 लोग मौत के मुंह में समा गए.