scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए एक फ़ेसबुक प्रैंक कैसे बन गया तीन-तीन मौतों की वजह, देखें वारदात

जानिए एक फ़ेसबुक प्रैंक कैसे बन गया तीन-तीन मौतों की वजह, देखें वारदात

कोल्लम ज़िले के कल्लूवथुक्कल गांव में इस रोज़ सुबह-सुबह एक नवजात के रोने की आवाज़ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ये आवाज़ रबर के पेड़ों के बीच से आ रही थी. दरअसल, इलाक़े में लोग रबर की खेती करते हैं और गांव के अलग-अलग बगीचों में रबर के ढेरों पेड़ लगे हैं. जब लोग एक मासूम की इस आवाज़ का पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे, तो ये देख कर हैरान रह गए कि रबर के पेड़ों के बीच पत्तियों के ढेर पर वाकई एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में पड़ा है. पुलिस ने इस मामले पर जब तहकीकात करनी शुरू, उसी बीच नवजात के परिवार दो और लोगों ने आत्महत्या की. मामले की तह तक जाने पुलिस को जो पता चला हैरान कर देने वाला है. देखें वीडियो.

A horrific incident came out from the village of Kalluvathukkal in the Kollam district of Kerala. Here a newborn baby was found injured and crying near the rubber trees. This newborn died on the way to the hospital. the police started investigating the matter, in the meantime, two more people from the newborn's family committed suicide. But the truth that came from this incident is quite astonishing. Watch video.

Advertisement
Advertisement