मुश्किल की इस घड़ी में शायद संजय दत्त के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कोई और नहीं हो सकती. केंद्र सरकार ने संजय दत्त की बाकी की सज़ा माफ करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से राय मांगी है. संजय दत्त पांच साल में से करीब दो साल की सजा पूरी कर चुके हैं. बाकी तीन साल की सजा अब भी बाकी है.