3 और 4 सितंबर की रात को महालक्ष्मी का क़त्ल करने के बाद उसके दोस्त और क़त्ल के आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने क्या-क्या किया? उसने क्यों और किन हालात में महालक्ष्मी की लाश के 50 से ज्यादा टुकड़े कर डाले? इस मामले की तफ्तीश में मर्डर वाली रात की रौंगटे खड़े करने वाली डिटेल सामने आई है. देखें वारदात.