पिछले 10 महीने से भारत और चीन के बीच सीमा पर जो तनाव बना हुआ था उसके अब खत्म होने की उम्मीद नजर आने लगी है. सवाल ये कि आखिर चीन कैसे समझौते के लिए मान गया. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुताबिक गलवान में चीन के जो सैनिक मारे गए उनमें पीएलए के रेजिमेंटल कमांडर के साथ 4 सैनिक शामिल हैं. 15 जून को LAC पर हालात बदलने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने रोका था. मगर चीनियों ने उनपर हमला कर दिया. इस झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक शहीद हुए थे. जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी बड़ी तादाद में चीनी सैनिकों को ढेर किया था. मगर चीन ने उस वक्त ये बात नहीं कबूली थी. मगर अब चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने का अधूरा सच कबूलते हुए अपने मारे गए सैनिकों के नाम जारी किए हैं. आखिर कैसे हारा चीन, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.