गुस्से में किए गए अपने जिंदगी के पहले कत्ल ने अस्सी के दशक में सदानंद नाथू शेट्टी उर्फ साधू शेट्टी के कदम कुछ ऐसे बहकाए कि वो फिर कभी संभल ही न सका. ये कत्ल था इलाके के नामी बदमाश विष्णु डोगले चौहान का. देखते ही देखते छोटा सदानंद कब साधू भाई बन गया, ये खुद साधू को भी पता नहीं चला.