देश के सबसे क़ामयाब और सबसे नामचीन पहलवान सुशील कुमार की तलाश में अब दिल्ली पुलिस ना सिर्फ़ गैरज़मानती वारंट लेकर देश का कोना-कोना छान रही है, बल्कि गिरफ्तारी से नाकाम रहने के बाद पुलिस ने जिसके नाम पूरे 1 लाख रुपये का ईनाम भी रख दिया है. यानी जो शख़्स कल तक सिर्फ़ दिल्ली का ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया का हीरो था, देश के नौजवान जिसके नक्शे क़दम पर चलने का ख्वाब देखते थे, वो देखते-ही-देखते पुलिस और क़ानून की नज़र में एक मुल्ज़िम बन गया. और मुल्ज़िम भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि अपहरण और क़त्ल जैसे संगीन जुर्म का.