पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलपिंयन सुशील कुमार का एक वीडियो सामने आ रहा है. इसमें वह सागर को पीटते नजर आ रहे हैं. हथियारों के साथ नीरज बवाना गैंग के लोग भी दिख रहे हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर नीरज बवाना से सुशील कुमार की नजदीकी कैसे बढ़ी. पुलिस सूत्रों की मानें तो काला जठेड़ी से नज़दीकी के बाद ओलंपियन सुशील कुमार भी डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टीज़ के मामलों में रुचि लेने लगे थे. मॉडल टाउन के बीच दोनों का कुछ विवाद हुआ जिससे दोनों के बीच अदावत की शुरुआत हो गई. ऐसे में काला जठेड़ी से बचने के लिए सुशील कमार को काला के दुश्मन और दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर नीरज बवाना के नजदीक ला दिया. देखें वीडियो.