scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे होगी सिरकटी लाशों की पहचान?

कैसे होगी सिरकटी लाशों की पहचान?

इंसान का चेहरा उसकी पहचान होती है. अगर चेहरा न हो तो इंसान की पहचान भी नहीं रहती. पर जरा सोचिये कि अगर बिना चेहरा देखे किसी इंसान को पहचानना जरूरी हो तो कोई क्या करेगा?  पुलिस के सामने इस बार यही मुश्किल है. क्योंकि साजिश के एक जाल के तहत उसके पास दो-दो लाशें मौजूद हैं.. मगर सिर नदारद हैं. ऐसे में इन सिरकटी लाशों की पहचान बिना चेहरा देखे वो मालूम करे भी तो कैसे.

Advertisement
Advertisement