जंग सिर्फ गोली-बारूद का नाम नहीं है. भूख और रोटी के बीच भी जंग होती है. उसी एक अदद रोटी के लिए सैकड़ों सीरियाई शहरी तरस रहे हैं. जंग ने इस मुल्क की अब ऐसी हालत कर दी कि रोटी क्या लोग घास तक खा रहे हैं.