क्या नारायण साईं का बदल गया है? क्या नारायण साईं अपने गुनाहों से तौबा करने लगा है? क्या नारायण साईं प्रायश्चित करना चाहता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि जो नारायण साईं कल तक अपने सारे इल्ज़ामों से इनकार कर रहा था, अब वही नारायण साईं तमाम इल्ज़ाम अपने सिर पर ले रहा है। आख़िर क्या है नारायण साईं के इस यू टर्न का राज़?