scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: भारत ने पाक को कौन-कौन से सबूत सौंपे?

वारदात: भारत ने पाक को कौन-कौन से सबूत सौंपे?

14 फरवरी को पुलवामा में जो कुछ हुआ वो किसने किया था? कैसे किया था? किसके इशारे पर किया था? पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान पिछले कई दिनों से लगातार हिंदुस्तान से इसके सबूत मांग रहे थे. इस दावे के साथ कि तुम हमें सबूत दो हम एक्शन लेंगे. भारत ने अब पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए हैं. इमरान खान ने गुरूवार को बाकायदा पाकिस्तानी संसद में इस बात का एलान किया कि उन्हें भारत की तरफ से भेजे गए पुलवामा हमले के सबूत मिल चुके हैं. अब गेंद्र इमरान खान के पाले में हैं. आखिर भारत ने पाकिस्तान को कौन-कौन से और कैसे सबूत सौंपे हैं?

Indian armed forces, Air Vice Marshal RGK Kapoor stated that India has enough evidence to prove that Pakistan deployed US made F 16 fighter jets to target Indian military installations in Jammu and Kashmir. In a joint press conference, showing the proof, Kapoor said parts of Advanced Medium Range Air to Air Missile, which is carried only on the F 16, was recovered east of Rajouri within the Indian territory. Pakistan has denied that F 16 jets were part of the operation, as any such admission would violate US sale conditions of not letting Pakistan use F 16s in an offensive role.

Advertisement
Advertisement