गुजरे साल की तरह अब साल 2009 भी बस विदाई की दहलीज़ पर खड़ा है. यानी नहले के बाद अब दहला आने वाला है. दहला यानी 2010। अब चूंकि नई उम्मीदों, और नई उमंगों के साथ हम सबकी जिंदगी में एक बार फिर से नया साल दस्तक देने वाला है. लिहाजा हमने सोचा कि इस मौके पर क्यों ना आपको जुर्म की दुनिया की वो तस्वीरें दिखाऊं जो आपको गुदगुदा जाएं. तो पेश है जुर्म की दुनिया से उठाए गए इडियट 2009.