scorecardresearch
 
Advertisement

अमेठी में विरासत की लड़ाई सड़कों पर

अमेठी में विरासत की लड़ाई सड़कों पर

अमेठी का राजघराना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि उस घराने की विरासत पर हक को लेकर जो संघर्ष शुरू हुआ. अब वो महल की चाहर दीवारी को लांघकर सड़क पर आ गया है. कैसा अजीब इत्तेफाक है कि जिस महल की तरफ कोई आंख उठाकर देखना भी महल की शान के खिलाफ समझता था, आज उसी महल की तरफ हजारों आंखें इसलिए लगी हुई है कि आखिर राजा और राजकुमार के बीच छिड़ी जंग न जाने कौन सी शक्ल अख्तियार करे.

Advertisement
Advertisement