दुनिया के सबसे पुराने धंधे का जाल शहर की बदनाम गलियों से निकल कर कब इंटरनेट पर आ गया ये तो शायद किसी को भी नहीं पता. लेकिन ये भी एक कड़वा सच है कि आज पुराने कोठों ने एक हाईटेक शक्ल अख्तियार कर ली है. इतना ही नहीं अब जिस्मफरोशी की इस दलदल में क़ॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियां सेक्स के इस नए शोरुम में हर रोज़ बिक रही हैं.