scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: भारतीय मिसाइलों से दहला चीन, छूटे पसीने

वारदात: भारतीय मिसाइलों से दहला चीन, छूटे पसीने

हिंदुस्तान से उलझने की चीन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. वो कभी एलएसी के कायदे कानूनों को धत्ता बता कर आगे बढ़ने का पैंतरा दिखाता है. कभी हिंदुस्तान के अंदरुनी मामलों में गैरज़रूरी बयानबाजी करता है. तो कभी हमारे सूबों के वजूद को ही मानने से इनकार करता है. लेकिन अब भारत ने भी साफ़ कर दिया है कि वो चीन की इन उटपटांग हरकतों पर चुप नहीं बैठने वाला. भारत ने बता दिया है कि अगर चीन ने कोई भी क्रिया की, तो उसकी प्रतिक्रिया ज़रूर होगी. भारत म्यांमार को आईएनएस सिंधुवीर देने का ऐलान किया है. चीन और भारत के दरम्यान तनाव को अब पांच महीने से भी ज्यादा हो गया है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement