scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है लद्दाख का इतिहास, जिसके लिए भारत-चीन आमने सामने? देखें वारदात

क्या है लद्दाख का इतिहास, जिसके लिए भारत-चीन आमने सामने? देखें वारदात

इस साल मई से ही लद्दाख में भारत और चीन आमने सामने हैं. दोनों देशों की सेना के बीच बराबर तनाव बना हुआ है. 45 साल बाद ऐसा हुआ है कि सीमा पर चीन की ओर से गोलियां चलाई गई हैं. मगर जिस लद्दाख के लिए भारत एक इंच भी पीछे हटने को राजी नहीं और जिस लद्दाख को हथियाने के लिए चीन तमाम कोशिशें कर रहा है, आखिर उस लद्दाख में ऐसा क्या है? क्यों लद्दाख इतना अहम है? जबकि लद्दाख का ज्यादातर इलाका बंजर है. सदियां बीतती गईं. राजा-महाराजा बदलते रहे.मगर लद्दाख की तस्वीर नहीं बदली. वो पहले भी बिना बॉर्डर के इन्हीं पहाड़ों के भरोसे था और आज भी है. देखे वारदात, शम्स ताहिर के खान के साथ.

Advertisement
Advertisement