सरहद पर हलचल तेज़ है. सरहद पार से लगातार नफरतों की चिंगारियां छोड़ी जा रही हैं. ज़हर उगले जा रहे हैं. और अब इसी माहौल के बीच पाकिस्तान से एक और दहला देने वाली खबर आई है. हमारे एक जवान का सिर अभी पाकिस्तान से आया नहीं है कि एक और लाश हिंदुस्तान लाए जाने की मांग उठने लगी है. लाश एक बेटी की, एक मां की, एक दुल्हन की. जो मोहब्बत की खातिर हिंदुस्तान की सरज़मीं छोड़ कर पाकिस्तान गई थी. पर इसे मोहब्बत के बदले गोली मिली.