करीब तीस हज़ार फीट की ऊंचाई पर एक विमान उड़ रहा होता है. सब कुछ ठीक था. पर उड़ान भरने के ठीक 13 मिनट बाद अचानक ना सिर्फ विमान का ज़मीन से संपर्क टूट जाता है बल्कि वो रडार से भी गायब हो जाता है. पर गायब होने से ऐन पहले पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इतना जरूर बता देता है कि विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत है इसलिए वो वापस लौट रहा है. मगर प्लेन वापस नहीं लौटता.
Rescuers in inflatable boats retrieved human remains, pieces of aircraft and personal belongings from the Java Sea. The disaster is a setback for Indonesia's airline industry, which just emerged from decadelong bans by the European Union and the U.S. over safety concerns. President Joko Widodo ordered an investigation and urged Indonesians to keep on praying.