scorecardresearch
 
Advertisement

डबल मर्डर में BF का एंगल! बेटी ने लिखी सो रहे माता-पिता के कत्ल की कहानी!

डबल मर्डर में BF का एंगल! बेटी ने लिखी सो रहे माता-पिता के कत्ल की कहानी!

इंदौर के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पास रुक्मिणी नगर में ये मकान है पुलिसकर्मी ज्योति प्रसाद शर्मा का. ये मकान दो हिस्सों में बंटा है. एक में खुद ज्योति प्रसाद शर्मा अपनी बीवी और दो बच्चों यानी एक बेटा और बेटी के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे में उनके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं. लेकिन गुरुवार की सुबह ऐसा क्या हुआ कि फिर उस घर के लोगों को चैन की नींद नसीब नहीं. दिल का सुकून उड़ गया. वारदात में देखें मर्डर मिस्ट्री का राज.

A minor girl was arrested in Indore, Madhya Pradesh, for allegedly killing her parents. Police said that the girl killed her father, who was a police constable, and mother since they did not approve her relationship with her 22-year-old boyfriend.

Advertisement
Advertisement