scorecardresearch
 
Advertisement

हजारों करोड़ का मालिक आसाराम चलाता था अपना ‘बैंक’

हजारों करोड़ का मालिक आसाराम चलाता था अपना ‘बैंक’

आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं पकड़े तो गए यौन शोषण और बलात्कार के इलजाम में. लेकिन जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि साधु के भेष में दोनों दरअसल धन्ना सेठ थे. एक साधु के 800 बैंक खाते और इन खातों से करीब चार हजार करोड़ रुपये ऐसी ही कहानी कहते हैं. दोनों की दौलत का आंकड़ा दस हजार करोड़ या उससे भी ऊपर जा रहा है.

Advertisement
Advertisement