scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी! अलर्ट पर सेना, देखें वारदात

भारत में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी! अलर्ट पर सेना, देखें वारदात

पुरानी कहावत है चोर चोरी से जाए, मगर हेराफेरी से ना जाए. पाकिस्तान की माली हालत बेशक बद से बदतर हो चुकी हो, खुद पाकिस्तान के वजीर-एआजम इमरान खान खुलेआम ये कहते हों कि अब पाकिस्तान के मुस्तकबिल चीन के हाथों में हैं. अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं एक-एक कर पाकिस्तान को कर्ज तक देने से हाथ खड़े कर रही हों, लेकिन पाकिस्तान है कि अब भी भारत में गड़बड़ी फैलाने, आतंकी साजिश रचने और हिंदुस्तान को लहूलुहान करने की साजिशें रच रहा है. सर्दियों का मौसम करीब है. घाटी में ज़बरदस्त बर्फबारी होनेवाली है और इसी सर्द मौसम का फायदा उठा कर पाकिस्तानी हुकूमत की शह पर वहां के आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिशों में जुटे हैं. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement