scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी जैंटमैन चोर की, CCTV कैमरे में कैद गजब तस्वीरें! देखें वारदात

कहानी जैंटमैन चोर की, CCTV कैमरे में कैद गजब तस्वीरें! देखें वारदात

चोरी और ठगी के मामलों में कई बार सबकुछ आंखों के सामने होते हुए भी लोगों को कुछ समझ नहीं आता. बाद में अक्सर सीसीटीवी कैमरे में सच्चाई नजर आ जाती है. दिल्ली में ठगी का एक मामला कहीं इससे भी आगे बढ़ कर रहा. जहां पूरी वारदात कैमरे में तो कैद हुई, लेकिन ठग के हाथ की सफाई कुछ इतनी जबरदस्त थी कि चोरी किए गए नोटों के सिवाय सबकुछ नजर आया. और तो और स्लो-मोशन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बावजूद चोरी तो समझ आई, लेकिन नोट नजर नहीं आए. अब जब ठग इतना शातिर हो, तो कोई लुटने से कैसे बच सकता है? चोरों की दुनिया भी बड़ी अजीब है. सर्दी के इस मौसम में जब ज्यादातर लोग रात को घरों में दुबके हैं, चोरों की चांदी हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से आई चोरी की ये तस्वीरें आंखें खोल देनेवाली हैं. देखें खास वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement