आईपीएल में फिक्सिंग की फांस में फंसे खिलाड़ियों के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अय्याशी और ग्लैमर के चमक दमक में डूबा श्रीसंत ये भूल गया कि मुजरिम कितना भी शातिर क्यों ना हो वो अपने गुनाह के निशान कहीं ना कहीं ज़रूर छोड़ देता है. और जब क़ानून के मुहाफिज़ श्रीसंत को गिरफ्तार कर रहे थे तब वो उनको अपने रसूख और पहुंच की धमकी दे रहा था.