scorecardresearch
 
Advertisement

अब Donald Trump को Iran ने घेरा! मर्डर केस में जारी क‍िया अरेस्ट वॉरेंट

अब Donald Trump को Iran ने घेरा! मर्डर केस में जारी क‍िया अरेस्ट वॉरेंट

कहते हैं क‍ि जब दुश्मन कमजोर हो तो वार तभी करना चाहिए और इराक ने ब‍िलकुल यही क‍िया है. डोनाल्ड ट्रंप के स‍ितारे वैसे ही गर्द‍िश में हैं. चुनाव हार चुके हैं और कुछ ही द‍िनों में राष्ट्रपत‍ि से पूर्व राष्ट्रपत‍ि हो जाएंगे. ऊपर से अमेरिका में उनपर कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है. ऐसे में ईरान की एक अदालत ने ट्रंप और 47 अमरीक‍ियों के खिलाफ एक वॉरेंट जारी क‍िया है. और इस वॉरेंट को लेकर ईरान बकायदा इंटरपोल के दरवाजे जा पहुंचा है. ईरान की मांग है क‍ि ट्रंप और 47 अमरीक‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ईरान को सौंपा जाए. दरअसल ट्रंप पर ईरान के सबसे एलीट माने जानेवाली कुद्स फ़ोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के कत्ल के इलजाम है, ज‍िसे 2-3 जनवरी 2020 की वो रात एक ड्रोन हमले में मार गिराया गया था.

An arrest warrant was issued Thursday for outgoing President Donald Trump in connection with the killing of an Iranian general and a powerful Iraqi militia leader last year, Iraq's judiciary said. The warrant was issued by a judge in Baghdad's investigative court tasked with probing the Washington-directed drone strike that killed Gen. Qassim Soleimani and Abu Mahdi al-Muhandis. They were killed outside the capital's airport last January.

Advertisement
Advertisement