इन दिनों इराक में गदर मचा हुआ है. कुछ साल पहले जब इराक़ से अमेरिकी सेना वापस लौटी थी तो उम्मीद यही थी कि एक बेहतर इराक़ उभरकर सामने आएगा. लेकिन तीन साल बाद इराक़ गहरे संकट के बवंडर में घिरा नजर आ रहा है. और आलम ये है कि इस सुलगते हुए इराक को देखकर पूरी दुनिया तपिश महसूस कर रही है.