क्या दस महीने से फ्रिज़र में लेटे आशुतोष जी महाराज का कत्ल करने के बाद कानून से बचने के लिए कातिलों ने उन्हें समाधि में भेज दिया? आशुतोष महाराज के सबसे पुराने राज़दार औऱ ड्राइवर का इलज़ाम है कि महाराज की अरबों की संपत्ति हड़पने के लिए उन्हीं के कुछ साधकों ने उनका कत्ल कर मामले को दबाने के लिए समाधि का रंग दे दिया है.