scorecardresearch
 
Advertisement

मारा जा चुका आईएस चीफ बगदादी क्या जिंदा है?

मारा जा चुका आईएस चीफ बगदादी क्या जिंदा है?

आईएसईआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी की जून में मौत हो जाने के बाद अब सितंबर में उसके जिंदा होने को लेकर फिर एक खबर आई है. इस बार ये खबर एक ऑडियो टेप की शक्ल में सामने आई है. कहा जा रहा है कि इस टेप में बगदादी की आवाज है और उसने ये आवाज हाल ही में रिकार्ड की है. इस ऑडियो मैसेज के जरिए बगदादी एक बार फिर लोगों को जेहाद के लिए उकसा रह है साथ ही नए हमले की धमकी दे रहा है. बगदादी ने पहली बार उत्तर कोरिया के अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी का भी जिक्र किया है.

Advertisement
Advertisement