scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अमेरिका-यूक्रेन जंग की क्या है असली वजह और कैसे सकती है टल?

वारदात: अमेरिका-यूक्रेन जंग की क्या है असली वजह और कैसे सकती है टल?

पूरे यूरोप में अमेरिका और यूक्रेन के बीच बढे तनाव का असर साफ देखा जा रहा है. अमेरिका को लगता है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने जा रहा है. वो भी फरवरी में. जबकि करीब एक लाख रूसी सैनिक पिछले एक हफ्ते से यूक्रेन की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. अमेरिकी मिलिट्री एक्सपर्ट की मानें तो रूस सर्द मौसम को देखते हुए यूक्रेन के इर्द-गिर्द बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहा है. ताकि हैवी जंगी सामान तब वो आसानी से पहुंचा सके. तो क्या अमेरिका की आशंका सही है? क्या फरवरी में रूस यूक्रेन पर हमला करेगा? क्या रूस और यूक्रेन के बीच संभावित जंग रुक सकती है? अगर हां तो कैसे? तो आइये आज आपको बताते हैं कि इस संभावित जंग की असली वजह क्या है और ये जंग किस तरह टल सकती है.

The tension between the United States and Russia is rising with each passing day as the latter builds up its military presence along the Ukraine border. Let's decode the reason behind the whole matter.

Advertisement
Advertisement