बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली की जासूसी के पीछे कौन है? कौन है जो जानना चाहता है कि जेटली किस-किस से बात करते हैं या किस-किस को कॉल करते हैं? और सबसे बड़ा सवाल ये कि जासूसी कराने वाला ये सब कुछ क्यों जानना चाहता है? ये जासूसी का दिल्ली में एक नया रैकेट भर है या फिर इसके पीछे है कोई गहरी राजनीतिक साजिश?