scorecardresearch
 
Advertisement

ये UP Police है या फिर डकैतों का गिरोह? वारदात में देखें पूरी कहानी

ये UP Police है या फिर डकैतों का गिरोह? वारदात में देखें पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश में खाकी के दामन पर दाग अपराध और अपराधियों से ज्यादा पुलिस वाले ही लगा रहे हैं. कभी उत्तर प्रदेश पुलिस का आईपीएस इनामी भगोड़ा घोषित होता है तो अब पुलिस वालों पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ है. लखनऊ कमिश्नरेट के 8 पुलिस वालों पर कानपुर में डकैती की एफआईआर दर्ज हुई है. डकैती का यह मामला लखनऊ पुलिस के उस गुड वर्क से जुड़ा है जिसको साल की शुरुआत में पुलिस अफसरों ने सटोरियों का गैंग बता कर BBA के छात्र और उसके बीमार दोस्त को जेल भेज कर वाहवाही लूटी थी. अब इस टीम पर डकैती की FIR दर्ज हुई है, कानपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. देखिए वारदात का ये एपिसोड.

An FIR of robbery has been registered in Kanpur against 8 policemen of Lucknow Commissionerate. This case is connected with an old case when police officers jailed a BBA student and his ailing friend by telling them a gang of bookies. Now the same police team is booked under the robbery act. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement