क्या मुंबई में अंडरवर्ल्ड लौट रहा है? क्या मुंबई एक बार फिर से गैंगवार की दहलीज पर खड़ा है? क्या अंडरवर्लड के दो सबसे जानी दुश्मन यानी डी-कंपनी और छोटा राजन एक बार फिर मंबई में आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं? ये सवाल यहां इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पिछले कई सालों से खामोश मुंबई का अंडरवर्ल्ड अचानक एक बार फिर से जाग उठा है. और इसकी शुरूआत की है दाऊद इब्राहिम के खास सिपहसालार छोटा शकील ने दो गैंगस्टर के नाम की सुपारी निकालकर.
is underworld planning to get back to mumbai?