क्या यूक्रेन के साथ जारी जंग को जीतने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन किसी भी हद तक जा सकते हैं? उन्हें जाननेवालों से लेकर दुनिया की पांच देशों की टॉप खुफ़िया एजेंसियों के संगठन यानी 'फ़ाइव आइज' की एक रिपोर्ट कुछ यही कहती है. इन एजेंसियों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि शायद पुतिन कैंसर जैसी किसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके चलते वो लंबे समय से हाई स्टेरॉयड ट्रिटमेंट ले रहे हैं, जिसने उनके जिस्म के साथ-साथ दिमाग़ पर भी असर डाला है और वो चौंकानेवाले फ़ैसले करने लगे हैं. देखें वारदात.