तोरा-बोरा की पहाड़ियां आपको याद हैं? वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन उन्हीं पहाड़ियों में छुपा था. अमेरिकी सेना को पता था कि ओसामा पूर्वी अफगानिस्तान में तोरा-बोरा की पहाड़ियों में छुपा है. मगर सालों तक यहां बम बरसाने के बाद भी अमेरिकी सेना ओसामा बिन लादेन को ना तो पकड़ पाई और ना ही मार पाई. अब खबर आ रही है कि आईएसआईएस का मुखिया अबू बकर अल बगदादी भी अफगानिस्तान की उसी तोरा-बोरा पहाड़ियों मे छुपा है. पिछले महीने ही बगदादी के जिंदा होने का दावा करते हुए आईएसआएस ने एक वीडियो भी जारी किया था.
The Tora Bora caves of Afghanistan were in news for a long time because it was the hideout place of terrorist Osama bin Laden.Tora Bora caves were used as hideout of Osama bin Laden after he carried out attacks on World Trade Centre. If sources are to be believed ISIS Chief Abu bakr Al baghdadi is also hiding in the same caves of Afghanistan. Watch video to get complete details of this story.