वक्त बीतने के साथ बग़दादी का आईएसआईएस आतंकवादी संगठन और भी ज्यादा बेलगाम और खूंखार होता जा रहा है. पिछले करीब चार महीने से इराक और सीरिया पर पर कब्जे को लेकर बग़दादी के बेलगाम आतंकवादी अब तक कितने सौ या कितने हजार लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं इसकी सही-सही गिनती किसी के पास नहीं है.