इस्लाम और जेहाद के नाम पर पूरी दुनिया में इस्लामिक हुकूमत कायम करने का सपना पालने वाले आईएसआईएस को एक नया जल्लाद मिल गया है. कैमरे पर गोली मारने वाले और कैमरे पर गला काटने वाले इस नए जल्लाद का नाम है न्यू जेहादी ज़ॉन उर्फ सिद्धार्थ धर. लंदन का रहने वाला एक भारतीय हिंदू नौजवान जिसने पहले इस्लाम कुबूल किया और फिर आईएसआईएस की तरफ से लड़ने के लिए सीरिया पहुंच गया.