आईएसआईएस यानी आतंक का नया नाम. वो नाम जिसने पिछले कुछ महीनों में इस्लाम और इस्लामिक स्टेट के नाम पर इराक और सीरिया को जंग के मैदान में झोंक दिया है. जो इस्लाम के नाम पर तमाम खून-खराबा कर रहा है. बाकायदा कैमरे पर बेबस बंदियों के सिर कलम कर उन्हें दुनिया को दिखा रहा है. अब साबित हो चुका है कि आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह आतंकी संगठन है.