scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS की दरिंदगी, 21 नौजवानों का सिर कलम किया

ISIS की दरिंदगी, 21 नौजवानों का सिर कलम किया

रोजी रोटी की तलाश में अपना वतन छोड़कर 21 नौजवान यूनान से लीबिया आते हैं. लीबिया में हालात ठीक नहीं है. फिर भी जान जोखिम में डालकर नौकरी करते हैं. इसी बीच एक रात काले कपड़ों में नकाबपोश उनके क्वार्टर में घुस आते हैं. और उन्हें उठाकर ले जाते हैं. करीब महीना गुजर जाता है. फिर अचानक नहीं 21 नौजवान समंदर किनारे नजर आते हैं. आखिरी बार, क्योंकि इसके बाद बाकायदा कैमरे पर सभी नौजवानों के सिर कलम कर दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement